` इंडो कैनेडियन बसों की छुट्टी करने के लिए पीअारटीसी ने 20 नई बसें

इंडो कैनेडियन बसों की छुट्टी करने के लिए पीअारटीसी ने 20 नई बसें

Twenty new buses to offload Indo-Canadian buses share via Whatsapp


-महज 860 रुपए में लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाएंगी वाल्वो
इंडिया न्यूज सेंटर, लुधियाना।

पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली बादल परिवार की इंडो-कैनेडियन बसों से करीब तीन गुना सस्ती यात्रा के लिए पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पी.आर.टी.सी.) ने वॉल्वो बसें एयरपोर्ट के लिए शुरू की हैं। पंजाब से अभी फिलहाल 5 बसें ही जानी शुरू हुई हैं। महकमे का दावा है कि आने वाले तीन महीनों में 15 से 20 बसें दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू हो जाएंगी।
इससे पहले सिर्फ प्राइवेट तौर पर बादल परिवार की इंडो-कैनेडियन बसें ही दिल्ली एयरपोर्ट जा चल रही हैं, जिनमें यात्रियों को काफी महंगा सफर करना पड़ रहा है। लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट तक के लिए इंडो-कैनेडियन में 2400 से 2800 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं, पी.आर.टी.सी. में दो गुणा सस्ता वॉल्वों का सफर लुधियाना से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए मात्र 860 रुपए ही है। पी.आर.टी.सी. महकमे द्वारा सस्ते वॉल्वो के सफर से पंजाब के यात्रियों को अब एयरपोर्ट तक जाने के लिए महंगी टैक्सी और इंडो-कैनेडियन बसों का महंगा सफर नहीं करना पड़ेगा।

Twenty new buses to offload Indo-Canadian buses

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post