इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म रईस का इंतजार कर रहे उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि रईस का ट्रेलर 7 दिसंबर को 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जाएगा लेकिन सबसे खास बात तो ये है कि 9 शहरों में ट्रेलर लांच के दौरान शाहरुख अपने फैन्स के साथ बातचीत भी करेंगे। खबरों की मानें तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा। इस बारे में फिल्म मेकर्स ने बताया कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हाल में रईस के ट्रेलर को पहुंचाने का है। इसके लिए 3500 स्क्रीन्स में ट्रेलर दिखाना इसी दिशा में उनका एक प्रयास है। शाहरुख भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा, पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद जैसे 9 शहरों में दर्शकों के साथ मुलाकात करेंगे। बता दें कि शाहरुख हमेशा से अपनी फिल्मों और दर्शकों के लिए कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं। खबरों की मानें तो उनके फैंस में उनके लुक को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि साल भर पहले आए फिल्म के टीजर ने वास्तव में लोगों को टीज कर दिया है। बस अब इंतजार है तो फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का।