इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली-कानपुर: रेल हादसों की फेहरिस्त में एक और भीषण हादसा जुड़ गया। रविवार तडक़े करीब सवा तीन बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के चौदह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भीषण हादसे में सौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। मिनट पर हुआ। ट्रेन इंदौर से पटना की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि इंदौर-पटना एक्सप्रेस जब पुखरायां स्टेशन से कानपुर के लिए निकली ही थी कि उसी वक्त ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद से बचाव कार्य लगातार जारी है। कई लोग अभी भी डिब्बों के भीतर फंसे हुए हैं। कटर की मदद से डिब्बों को काटकर फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीडि़तों को मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पचास हजार जबकि मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। यूपी सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास पचास हजार रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने भी पीडि़तों को परिजनों को 2-2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को पचास -पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पचास-पचास हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।