` इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसा, डीआरएम का ट्रांसफर, सात अन्य सस्पेंड
Latest News


इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसा, डीआरएम का ट्रांसफर, सात अन्य सस्पेंड

Indore-Patna Express train accident, transfer of DRM, seven other suspended share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर: इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के मामले में रेलवे ने पहली कार्रवाई करते हुए झांसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एस. के. अग्रवाल को हटा दिया है। अग्रवाल को साउथ ईस्टर्न रेलवे के रांची डिवीजन में डीआरएम पद पर भेजा गया है। उनकी जगह इलाहाबाद से एके मिश्रा तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा पांच वरिष्ठ इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है जबकि दो अवर अभियंताओं को भी सस्पेंड किया गया है। गत दिवस मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या की अध्यक्षता में जांच दल कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां रेल हादसे से संबंधित कर्मचारियों और लोगों के बयान ले रहे हैं। पटना-इंदौर एक्सप्रेस के ड्राइवर जलत शर्मा से हर मिनट की डिटेल मांगी जा रही है। इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे एक कारण इसमें अधिक लोड भी माना जा रहा है। 22 बोगियों की क्षमता वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन में हादसे वाले दिन 23 बोगियां लगी थीं। अतिरिक्त कोच बी-3 था, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके पीछे एस-1 कोच था। इन कोचों में ही यात्रियों को खडख़ड़ की आवाज के साथ हिचकोले लग रहे थे। इससे आशंका है कि अतिरिक्त कोच में कुछ गड़बड़ी थी। ड्राइवर जलत शर्मा के मुताबिक इंजन का मीटर लोड ज्यादा बता रहा था क्योंकि अतिरिक्त कोच लगा दिया गया था। जांच टीम ने ड्राइवर, टीटी, गार्ड, गेटमैन, लाइनमैन सबके बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आज या कल में रेलवे बोर्ड को दे दी जाएगी।

Indore-Patna Express train accident, transfer of DRM, seven other suspended

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी