लंदन: पेरिस में लूट का शिकार होने के बाद भयभीत हो चुकी हॉलीवुड स्टार किम कादर्शियां इंस्टाग्राम पर लौट आई हैं। लूट की वारदात के बाद किम ने खुद को विभिन्न सोशल साइट्स से दूर कर लिया था और न ही किसी अवॉर्ड या फैमिली फंक्शन में वे नजर आईं। किम की फ्रेंड स्टीफन शेफर्ड ने किम की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। ये फोटोज तब की हैं जब किम फैमिली और फ्रेंड्स के साथ थाईलैंड में हॉलिडे एन्जॉय करने गईं थीं। स्टीफन ने ये फोटोज खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।