` इनोकिड्स के नन्हें राजकुमारों और परियों ने कल्पना में भरे आशा के रंग

इनोकिड्स के नन्हें राजकुमारों और परियों ने कल्पना में भरे आशा के रंग

The little Fairies and Princes of INNOKIDS added hues of hope to their Imagination share via Whatsapp

The little Fairies and Princes of INNOKIDS added hues of hope to their Imagination


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस के इनोकिड्स (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, द रॉयल वल्र्ड, कपूरथला रोड) के प्री-स्कूल व नर्सरी के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना में आशा के रंग भरते हुए अपनी मनपसंद फेयरी व प्रिंस के परिधानों से अपने आपको सजाया।

आनलाईन हुई इस गतिविधी में नन्हे बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। लड़कियों ने अपनी फेवरेट फेयरी के कपड़े पहने जबकि लडक़ो ने प्रिंस के कपड़ों में तैयार हुए।

बच्चों ने अपनी तस्वीरें इनोसैंट हार्टस के पेज पर हैशटैग द्वारा सांझी की। इनोकिड्स की डायरैक्टर मैडम अलका अरोड़ा ने बताया कि घर बैठकर ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे बच्चों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए समय-समय पर रोचक गतिविधियां करवा कर उनमें बच्चों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया  जाता है। ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनकी कल्पना शक्ति व रचनात्मकता को बढ़ावा  दिया जा सके।

The little Fairies and Princes of INNOKIDS added hues of hope to their Imagination

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post