` इनोकिड्स के नन्हे-मुन्नों ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’ व ‘कहानियोंं का संसार’ प्रतियोगिता में सुनाई कहानियां

इनोकिड्स के नन्हे-मुन्नों ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’ व ‘कहानियोंं का संसार’ प्रतियोगिता में सुनाई कहानियां

Tiny Tots of INNOKIDS celebrated Hindi Diwas; told Stories in “Kahaniyo Ka Sansar” share via Whatsapp

Tiny Tots of INNOKIDS celebrated Hindi Diwas; told Stories in “Kahaniyo Ka Sansar”

इनोकिड्स के नन्हे-मुन्नों ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’ व ‘कहानियोंं का संसार’ प्रतियोगिता में सुनाई कहानियां

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड एवं रॉयल वल्र्ड) स्कूलों में ‘हिन्दी दिवस’ पूरे उत्साह से मनाया गया। के.जी.-1 हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता करवाई गई तथा के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए ‘कहानियों का संसार’ प्रतियोगिता करवाई गई। हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से जैसे मोती पिरो दिए। बच्चों की सुंदर लिखाई ने अध्यापकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की लिखित प्रतिभा को उजागर करना था। ‘कहानियोंं का संसार’ प्रतियोगिता के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए रखी गई। बच्चों ने पूरे उत्साह से हाव-भाव के साथ शिक्षाप्रद कहानियां सुनाईं। बच्चोंं ने अपनी कहानी को समझाने के लिए चार्ट भी बनाए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रवृत्ति को उजागर करना था। परिणाम इस प्रकार रहा : प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नाम-जी.एम.टी. ब्रांच : हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में काव्या बहल, आरव खुराना, अनविका, गौरांगी सूद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोहारां में-मंथन, पनव, सावी टंडन, जपलीन कौर, रवलीन, सी.जे.आर. में वृत्ति शर्मा, वेदांगी यादव, चाहत, नानकजोत कौर, रॉयल वल्र्ड में- हरलीन कौर, युवराज,नव्या, राविका शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। ‘कहानियों के संसार’ में विजेता रहने वाले विद्यार्थियों के नाम हैं : जी.एम.टी. में- काशवी, प्रांजल, शैव्या, पावनी, वान्या, यशिका, शिवांश, हार्दिक अरोड़ा। लोहारां में- अगम जैन, परिक्षित, गर्विता, कायना, रिदिमा, सुखमनी। रॉयल वल्र्ड में- सृष्टि कौर, गुरमनजोत सिंह भट्टी। सी.जे.आर. में-रुद्रांश बहिल, अवनीत कौर, आदित्य गुप्ता, एकमजोत, विनायक। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनोकिड्स प्रभारी जी.एम.टी. गुरमीत कौर, लोहारां में अलका अरोड़ा, सी.जे.आर. में नीतिका कपूर, रॉयल वल्र्ड में पूजा राणा ने विजेता विद्यार्थियों के बधाई दी तथा हिन्दी दिवस का महत्त्व समझाया।

Tiny Tots of INNOKIDS celebrated Hindi Diwas; told Stories in “Kahaniyo Ka Sansar”

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post