इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: Innocent Hearts ग्रीन माडल टाऊन व लोहारा ब्रांच की कराटे टीम ने पंजाब डिस्ट्रिक्ट कराटे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। टीम ने सात गोल्ड व चार सिल्वर मेडल जीते। ये टूर्नामेंट आदर्श नगर स्थित एमजीएन स्कूल में आयोजित किया गया। अंडर 14 लडक़ों में रयान ने गोल्ड मेडल, अंडर 17 लडक़ों में मनहिल, कानिक, निश्चय, अंडर 17 लड़कियों में मानसी ने सिल्वर मेडल जीता। डायरेक्टर प्रिंसिपल धीरज बनाती ने कोच हरप्रीत सिंह व एचओडी संजीव भारद्वाज को बधाई दी। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्टेट लेवल पर खेलने जाएंगे। बौरी मेमोरियल एजूकेशनल व मेडिकल ट्रस्ट के एकेडमिक सेक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेलने व जीतने वालों को ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।