` इनोसेंट हार्टस की टीचर ऑन लाइन पढ़ाई के साथ-साथ फोन पर बच्चों से ले रही फीड़ बैक
Latest News


इनोसेंट हार्टस की टीचर ऑन लाइन पढ़ाई के साथ-साथ फोन पर बच्चों से ले रही फीड़ बैक

Innocent Hearts' school taking feed back from students, innocent management on covid-19, online classes share via Whatsapp

Innocent Hearts' school taking feed back from students, innocent management on covid-19, online classes


इनोसेंट हार्टस मेनेजमेंट के कुशल नेतृत्व में हो रही है ऑन लाइन पढाई

टीचर हर रोज दोपहर 2 बजे करती है सिलेबस तैयार

प्रिसिंपल मीनाक्षी शर्मा लेती है रोजाना रिपोर्ट, फिर किया जाता है अपलोड 

रजनीश शर्मा,जालंधरः
देश में चल रही कोरोना महामारी ने जहां पूरा जीवन अस्त-वस्त कर दिया है। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई है। लेकिन सीबीएसई और पंजाब सरकार की गाईड लाइन के मुताबिक स्कूल प्रबंधक बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की कोशिश कर रहे है। टीचर बच्चों को ड्रांईग प्रतियोगिता, योगा क्लास से लेकर हर अभ्यास बड़े अच्छे तीरके से करा रहे है। यहीं नही इनोसेंट हार्टस स्कूल प्रबंधन भी अपने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहता है। जिसका नतीजा 12 वी व 10वी की परीक्षाओं के आए रिजल्ट से ही लगाया जा सकता है। इनोसेंट के बच्चों ने बेहतर पर्दशन किया है। इनोंसेट हार्ट स्कूल की शाखा राँयल वल्र्ड स्कूल की प्रिसिंपल मीनाक्षी शर्मा बताती है कि सीबीएसई गाईड लाइन के मुताबिक स्कूल बच्चों को ऑन लाइन पढ़ाई करा रहा है। हमारी टीचर हर विषय की तैयारी करने के बाद पीडीएफ व वीडियों पोस्ट करती है। उन्होने बताया कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को उक्त पोस्ट डालकर ही पढाई कराई जाती है। अगर किसी बच्चे को कोई बात समझ नही आती है तो वह फोन करके सीधे टीचर से बात कर लेता है। यही नही हमारी टीचर बच्चों को उनके अभिभावकों को फोन करके बच्चों को पढा़ई जा रही शिक्षा के बारे में फीड बैक लेती है। मीनाक्षी शर्मा बताती है कि हमारा फीड बैक लेने के पिछे उद्देश्य है कि बच्चे की पढाई में किसी प्रकार की कोई अडचन न आए। मीनाक्षी शर्मा बताती है कि रही बच्चों के टैस्ट की जैसे ही सीबीएसई की कोई गाईडलाइन आएगी उसी के अनुसार टैस्ट प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

Innocent Hearts' school taking feed back from students, innocent management on covid-19, online classes

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी