` इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूश्ंस द्वारा गांव लल्लियां कलां में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन
Latest News


इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूश्ंस द्वारा गांव लल्लियां कलां में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

Innocent Hearts Group of Institutions organized free Medical Camp at village LalliyanKalan. share via Whatsapp

Innocent Hearts Group of Institutions organized free Medical Camp at village LalliyanKalan.


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
समाज के प्रति सामाजिक जि़म्मेदारी के निर्वहन के प्रयास में इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूश्ंस ने गांव लल्लियां कलां में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में इनोसेंट हार्टस मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया गया। डॉ. उत्तम ओहरी (आई स्पैशलिस्ट), डा. नीतू शर्मा (डेंटिस्ट) डा. अंकुर हरजीत कौर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. मनोज (जनरल चैकअप) और लैब तकनीशियन ग्रामीणों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे । शिविर की शुरुआत प्रोफैसर दीपक पॉल (प्रिंसीपल, एच.एम. विभाग) द्वारा एक प्रेरक भाषण के साथ हुई। शिविर में ग्रामीणों को डेंटल चैकअप, आई चैकअप, बीपी, शुगर चैकअप, एचबी, ब्लड ग्रुप टैस्ट और कार्डियोलॉजी सेवाएं जैसी कई सुविधाएं दी गईं। मैडिकल कैंप में सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां दी गईं। लगभग 170 मरीज इस शिविर के लाभार्थी बने। शिविर में चिकित्सकों ने भी मौसमी और घातक बीमारियों के बारे में रोगियों को जानकारी देने के लिए पहल की। प्रो. दीपक पॉल ने लल्लियां कलां गांव के युवा कल्याण क्लब के सदस्यों का चिकित्सा शिविर सफल बनाने मे योगदान देने के लिए  धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर उन विशेषाधिकार प्राप्त आबादी के लिए बेहद मददगार हैं, जो अल्प आय अर्जित करते हैं और महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते। इनोसैंट हार्टस ने ऐसे जरूरतमंद ग्रामीणों की मदद के लिए दिशा अभियान के तहत मिशन शुरू किया है। डॉ चंदर बोरी, मेडिकल सैक्रेटरी, इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूश्ंस ने कहा कि हमारे पास 2019-2020 में मिशन के तहत आसपास के चालीस गांवों को कवर करने का कार्यक्रम है। हमारे पास मैडिकल कैंप के साथ गो ग्रीन, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ड्रग्स को न कहो, प्लास्टिक को न कहो, डिजिटल जागरूकता, पेपरलेस सोसायटी बनाओ जैसे सामाजिक सेवा मिशन हैं।

Innocent Hearts Group of Institutions organized free Medical Camp at village LalliyanKalan.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी