`
इनोसेंट हार्टस मल्टीस्पैशलटी अस्पताल में खुला हड्डियों का विभाग

इनोसेंट हार्टस मल्टीस्पैशलटी अस्पताल में खुला हड्डियों का विभाग

Innocent Hearts Multispeciality Hospital Introducing Orthopedic Department share via Whatsapp

Innocent Hearts Multispeciality Hospital Introducing Orthopedic Department



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
बौरी मैमोरियल एजुकैशनल एंड मैडिकल ट्रस्ट द्वारा सचिव डा. अनूप बौरी ने आज स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसेंट हार्टस मल्टीस्पैशलटी अस्पताल में हड्डियों का विभाग खोले जाने की घोषणा की है। जिसमें डा. मानवदीप सिंह जोड़ों के आप्रेशन और बच्चों में पाए जाने वाले हड्डियों संबंधी रोगों का इलाज करेंगे। उन्होंने अपनी शुरूआती और एडवांस सर्जरी की ट्रेनिंग मुंबई, मेदांता अस्पताल गुरुग्राम से की है और कूल्हे और घुटनों के जोड़ों की रिप्लेसमैंट के बारे फेलोशिप अमरीका से की है। डा. बौरी ने कहा कि घुटनों की रिप्लेसमैंट के लिए 95000 रुपए (एक) का स्पैशल रेट का पैकेज रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आप्रेशन भी कम रेट पर किए जाएंगे। किसी भी जानकारी के लिए 73793939 या 921181916. पर संपर्क किया जा सकता है।

Innocent Hearts Multispeciality Hospital Introducing Orthopedic Department

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post