` इनोसैंट हाट्र्स में प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’ पर वैबीनार
Latest News


इनोसैंट हाट्र्स में प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’ पर वैबीनार

Webinar on "Motherhood in Challenging Time" by eminent personalities at Innocent Hearts share via Whatsapp

Webinar on "Motherhood in Challenging Time" by eminent personalities at Innocent Hearts


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर: इनोसैंट हाट्र्स में कोविड-19 के दौरान परिवारों में एक मां की भूमिका को दर्शाते हुए वैबीनार करवाया गया जिसका विषय था ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’। इस वैबीनार में प्रसिद्ध हस्तियों में जालन्धर से डाक्टर सुषमा चावला एमडी, गायनेकोलॉजिस्ट, केरल से श्रीमती पूजा बोस प्रिंसीपल हाई रेंज स्कूल, अमृतसर से श्रीमती विनोदिता संयम सीबीएसई रिसोर्स पर्सन एवं गुजरात से श्रीमती आरती आहूजा हॉलिस्टिक हीलर ने अपने विचार प्रकट किए। 

मॉडरेटर की भूमिका इनोसैंट हाट्र्स की कल्चरल हेड तथा मोटिवेशनल स्पीकर शर्मिला नाकरा ने निभाई। आमंत्रित अतिथियों ने इस मुश्किल घड़ी में मां की भूमिका को प्रशंसनीय तथा सराहनीय बताया लेकिन साथ-साथ उन्हें यह भी समझाया कि सब का ख्याल रखते-रखते कहीं वे अपने स्वास्थ्य से समझौता न करें।

घर के वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह कारूरी है कि वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहे। श्रीमती पूजा बोस तथा श्रीमती विनोदिता संयम ने सभी माताओं को टिप्स दिए कि वह किस प्रकार अपने आपको व्यवस्थित करे एवं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें, डा. सुषमा चावला ने माताओं को हैल्थ टिप्स दिए जबकि हॉलिस्टिक हीलर श्रीमती आरती आहूजा ने माताओं को पॉकिाटिव रहने का संदेश दिया। अंत में शर्मिला नाकरा ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया तथा माताओं के समान में कविता वाचन किया। वक्ताओं ने माताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।

Webinar on "Motherhood in Challenging Time" by eminent personalities at Innocent Hearts

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी