` इनोसैंट हार्टस कालेज आफ एजुकेशन ने आयोजित किया टैलेंट हंट ‘परिचय-2019’

इनोसैंट हार्टस कालेज आफ एजुकेशन ने आयोजित किया टैलेंट हंट ‘परिचय-2019’

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION ORGANISED TALENT HUNT–‘PARICHAY 2019’ share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION ORGANISED TALENT HUNT–‘PARICHAY 2019’

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर ने विद्यार्थी-अध्यापकों में छुपी हुई क्षमताओं को बाहर लाने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया और उन्हेंं अपने व्यक्तिगत मूल्यों का एहसास कराने में मदद की। रंगोली, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, स्टिल लाइफ, स्लोगन राइटिंग, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कालेज परिसर को अच्छी तरह से रंगोली डिजाइन और सौंंदर्य चित्रों से सजाया गया। कालेज के आडिटोरियम मेंं सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने सक्रिय रूप से स्टेज आइटम-डैक्लेमेशन, काव्य संगोष्ठी, कॉस्टयूम परेड, सोलो सांग, सोलो डांस, समूह नृत्य और समूह गीत मेंं भाग लिया। विद्यार्थी-अध्यापकों के ऊर्जावान सोलो डांस प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सोलो सांग के प्रदर्शन के दौरान माहौल मार्धुय और लय में भर गया। पूरे कार्यक्रम में समूह डांस आइटम ने सांस्कृतिक संवाद जोड़ा। प्रत्येक आइटम के लिए निर्धारित नियमों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया। प्रिंसीपल डा. अरजिंदर सिंह ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थी-अध्यापकों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-अध्यापकों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाने और उनके समग्र व्यक्तिगत भावना को विकसित करना है।

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION ORGANISED TALENT HUNT–‘PARICHAY 2019’

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post