` इनोसैंट हार्टस कालेज ऑफ एजुकेशन ने शिक्षा में डिजिटलाइजेशन को किया शामिल

इनोसैंट हार्टस कालेज ऑफ एजुकेशन ने शिक्षा में डिजिटलाइजेशन को किया शामिल

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION INCORPORATING DIGITALIZATION IN EDUCATION share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION INCORPORATING  DIGITALIZATION IN EDUCATION



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर ने हमेशा ही गुणात्मक शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया है, और अब डिजिटलाइजेशन को शामिल किया है। कालेज के प्राचार्य डा. अरजिंदर सिंह को ‘जेंडर इक्वालिटी एंड वोमन एमपावरमैंट’ पर मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए हाल मेंं उन्हें ‘ओ’ ग्रेड से प्रमाणित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा निरंतर आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है। ऑनलाइन और डिसटैंस शिक्षा किसी भी उम्र के लोगों द्वारा प्राप्त की जा सकती है। ‘मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स’ मुफ्त आनलाइन कोर्स है जिसमें कोई भी आसानी से प्रवेश ले सकता है। एमओओसी नए कौशल सीखने और किसी के करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक किफायती और लचीला तरीका प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थी-अध्यापकों और शिक्षक-शिक्षकों को ऐसे पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने और शिक्षण सीखने की प्रक्रिया में डिजिटल संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। मैनेजमैंट और फैकल्टी सदस्यों ने उन्हें इस मान्यता के लिए बधाई दी।

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION INCORPORATING DIGITALIZATION IN EDUCATION

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post