` इनोसैंट हार्टस का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, 82 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ऊपर अंक
Latest News


इनोसैंट हार्टस का 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, 82 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ऊपर अंक

100 PERCENT RESULTof INNOCENT HEARTSः 82 STUDENTS SCORED ABOVE 90 PERCENT in CLASS X CBSE BOARD RESULT Mridul Gupta has topped with 97.4% share via Whatsapp

100 PERCENT RESULTof INNOCENT HEARTSः 82 STUDENTS SCORED ABOVE 90 PERCENT in CLASS X CBSE BOARD RESULT

Mridul Gupta has topped with 97.4%


मृदुल गुप्ता ने प्राप्त किए 97.4 प्रतिशत


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस स्कूल के 10वीं के  विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. द्वारा मार्च 2020 में ली गई वार्षिक परीक्षा के परिणामों में शानदार अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 82 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 16 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक एंव 206 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।
ग्रीन मॉडल टाऊन में मृदुल गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया, लोहारां ब्रांच की कनन पाठक ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीन मॉडल टाऊन की स्नेहा व परमवीर सिंह 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। ग्रीन मॉडल टाऊन की प्रकृति शर्मा व लोहारां ब्रांच के साहिल गोस्वामी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रीन मॉडल टाऊन की अनुष्का चोड्ढा तथा लोहारां ब्रांच की एकमप्रीत ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। रॉयल वल्र्ड ब्रांच में जसनीत धंजाल ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं-अमोलप्रीत कौर 9९५.८ प्रतिशत, अभिनव शर्मा 95.8 प्रतिशत, अमृत अथवाल 95.6 प्रतिशत, प्राची बजाज 95.4 प्रतिशत, सहज छाबड़ा 95.4 प्रतिशत, खुशी जैन 95.4 प्रतिशत, भीमांशु कुमार 95.4 प्रतिशत व पार्थ डावर 95.2 प्रतिशत। विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या- इंग्लिश 115, सोशल साईंस 128, गणित 77, हिन्दी 78, साईंस 51, पंजाबी 196 रही। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जी.एम.टी.), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसैंट हार्टस के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

100 PERCENT RESULTof INNOCENT HEARTSः 82 STUDENTS SCORED ABOVE 90 PERCENT in CLASS X CBSE BOARD RESULT Mridul Gupta has topped with 97.4%

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी