` इनोसैंट हार्टस के चारोंं स्कूलों में 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी सम्मानित
Latest News


इनोसैंट हार्टस के चारोंं स्कूलों में 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थी सम्मानित

HUNDRED PERCENT ATTENDANCE SCORERS HONOURED IN INNOCENT HEARTS SCHOOL share via Whatsapp

HUNDRED PERCENT ATTENDANCE SCORERS HONOURED IN INNOCENT HEARTS SCHOOL



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में सत्र 2019-20 के पहले दिन ‘वैलकम एसेम्बली’ के दौरान सत्र 2018-19 मेंं शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक विद्यालय में एसेम्बली के दौरान उनका स्वागत किया गया तथा भविष्य में कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा व ईमानदारी से आगे बढऩे का संदेश दिया। ग्रीन माडल टाऊन ब्रांच में प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए बच्चोंं का स्वागत किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे इसी तरह नियमित रूप से विद्यालय आएं एवं नियमों का पालन करते हुए अनुशासित रहें। बच्चोंं के सर्वांगीण विकास के लिए यह छोटी-छोटी बातेंं बहुत मायने रखती हैं तथा अनुशासन का स्थान सबसे पहला है। अनुशासन बच्चा तभी सीखता है यदि वह नियम से विद्यालय आता है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा समन्वयक गुरविन्दर कौर, लोहारां ब्रांच में इंचार्ज शालु सहगल, सी.जे.आर. में इंचार्ज सोनाली मनोचा, रॉयल वल्र्ड मेंं इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा, जी.एम.टी. ब्रांच मेंं इंचार्ज प्राइमरी विंग हरलीन गुलरिया उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य मेंं भी उपस्थिति ऐसे  ही बनाए रखने की प्रेरणा दी।

HUNDRED PERCENT ATTENDANCE SCORERS HONOURED IN INNOCENT HEARTS SCHOOL

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी