` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलोंं के इनोकिड्स में ‘स्पोट्र्स डे’ का आयोजन

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलोंं के इनोकिड्स में ‘स्पोट्र्स डे’ का आयोजन

INNOKIDS- the Pre- Primary School of All Four Schools of Innocent Hearts organized Sports Day share via Whatsapp

 INNOKIDS- the Pre- Primary School of All Four Schools of Innocent Hearts organized Sports Day


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस स्कूल (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड व द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स (प्री-प्राइमरी विंग) कक्षा प्री-स्कूल, नर्सरी, के.जी.-1 व के.जी.-2 मेंं ‘स्पोट्र्स डे’ मनाया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने विभिन्न खेलोंं जैसे ड्रैग विद बॉल, वैलून ब्लास्ट, हॉप अ जम्प, ग्रैब अ कैंडीज़, हरडल रेस, लिटल फेयरीस चेस, थ्रो रन एंड विन, पीक अ बू, द लिटल बनी रेस, फन किड्स कार  रेस, डिज़नी प्रिंसिस रेस आदि में भाग लिया। कई बच्चे अलग-अलग क्रिकेटर की वेशभूषा धारण कर विराट कोहली, एम.एस. धोनी, सचिन, रोहित शर्मा बनकर आए और कुछ बच्चे सानिया मिजऱ्ा, मिल्खा सिंह, सायना नेहवाल की वेशभूषा मेंं आए। इस अवसर पर एग्ज़ीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलज़ शैली बौरी, वाइस प्रिंंसीपल शर्मिला नाकरा, प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन गुलरिया, इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, लोहारां इंचार्ज अलका अरोड़ा, सी.जे.आर. इंचार्ज नीतिका कपूर, द रॉयल वल्र्ड इंचार्ज पूजा राणा उपस्थित थे। प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जी.एम.टी. मेंं थ्रो, रन एंड विन मेंं दिव्यांश, लिटल फेयरीस चेस मेंं सिया, पीक अ बू रेस में इशान, द लिटल बनी रेस मेंं मिशा जैन, हॉप एंड जम्प मेंं मेहताब सिंह, ग्रैब अ कैंडी में गनीव, फन किड्स कार रेस में लोकेश सिद्ध बाबा, डिज़नी प्रिंसिस रेस मेंं कुलनैन कौशल, बैलून ब्लास्ट में दक्षप्रीत, ड्रैग अ बॉल मेंं सुमेधा भाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोहारां मेंं बैलेंंसिग द बॉल में जॉय व भार्गव, आब्स्टैक्लस रेस मेंं आरवी अग्रवाल, ड्रैग द बॉल मेंं गुरलीन, रिले रेस में धैर्य भरोरा व गिरिक, हरडल रेस में सूक्ष्मप्रीत कौर (ग्रुप 1) व सुभाष यादव (ग्रुप 2), पिक एंड ड्रॉप मेंं ध्रुव, रिंग रेस मेंं पण्व ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैन्ट-जंडियाला रोड ब्रांच मेंं हरडल रेस में सुखमन सिंह, अमरवीर सिंह, हरनौनिद्ध सिंह, फ्लावर रेस में प्रभलीन कौर, पैंसिल रेस मेंं मनकरण सिंह, गारलैंड रेस मेंं वंशिका अग्रवाल, थ्री लैग्ड में श्रेयांश जैन व क्रिशिव कुमार,बॉल रेस मेंं आराध्या, सैक रेस में हरमन सिंह, लैमन स्पून रेस मेंं केशवी शर्मा, क्लिप द हैंकी रेस में गुरलीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘द रॉयल वल्र्ड’ मेंं गनन वाधवा, सरगुण कौर, युवराज सिंह, अनन्या, दविंदर कलेर व पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूल श्रीमती शैली बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया और भविष्य के लिए उन्हेंं शुभकामनाएं दीं।

INNOKIDS- the Pre- Primary School of All Four Schools of Innocent Hearts organized Sports Day

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post