`
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ने पंजाब ज़ोनल खेलों में जीते ढेरों मैडल

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ने पंजाब ज़ोनल खेलों में जीते ढेरों मैडल

Four Schools of Innocent Hearts won medals in Punjab Zonal Tournaments share via Whatsapp

Four Schools of Innocent Hearts won medals in Punjab Zonal Tournaments


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर. तथा रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 वर्गों में ढेरों मैडल पर कब्ज़ा किया। इनोसैंट हाट्र्स की बैडमिंटन टीम ने अंडर-14 तथा अंडर-19 में गोल्ड मैडल, अंडर-17 में सिल्वर मैडल जीता, टेबल टैनिस में अंडर-17 तथा अंडर-19 वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर जि़ला स्तरीय टीम में 9 छात्रों ने अपनी जगह बनाई। लोहारां टीम ने बैडमिंटन में अंडर-14 मेंं सिल्वर मैडल तथा अंडर-17 में तथा अंडर-19 में कांस्य मैडल प्राप्त किया। वालीबाल जोकि इनोसैंट हाट्र्स लोहारां में सपन्न हुआ अंडर-14 में पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में कांस्य मैडल तथा अंडर-19 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। टेबल टैनिस में लोहारां की टीम ने अंडर-14 मेंं सिल्वर मैडल तथा खो-खो में भी अंडर-17 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल  स्कूल बैडमिंटन मेंं अंडर-14, अंडर-17 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विद्यालय की मैनेजमैंट ने एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज तथा विभिन्न खेलों के इंस्ट्रक्ट्रर्स  को बधाई दी। गोल्ड मैडल पाने वाले सभी विद्यार्थियों को जि़ला स्तरीय टीम के लिए चयनित किया गया है। समूह स्टाफ सदस्यों द्वारा सभी खिलाडिय़ों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Four Schools of Innocent Hearts won medals in Punjab Zonal Tournaments

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post