` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में मनाया गया ‘मदर्स डे’
Latest News


इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में मनाया गया ‘मदर्स डे’

FOUR SCHOOLS OF INNOCENT HEARTS CONDUCTED A NUMBER OF ACTIVITIES ON THE OCCASION OF “MOTHERS’ DAY” share via Whatsapp

 FOUR SCHOOLS OF INNOCENT HEARTS CONDUCTED A NUMBER OF ACTIVITIES ON THE OCCASION OF “MOTHERS’ DAY”



विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों (ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर. तथा रॉयल वल्र्ड) में तथा इनोकिड्स के नन्हे-मुन्नों के लिए ‘मदर्स डे’ के अवसर पर अनेक गतिविधियां करवाई गईं। इस अवसर पर के.जी.-1 के छात्रों की मदर्स को बुलाया गया। बच्चों ने गणेश वंदना के साथ-साथ ‘मां’ पर कविताएं भी सुनाईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कोरियोग्राफी आकर्षण का केन्द्र रहीं। पहली से दसवीं कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए ‘मदर्स डे’ पर गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने बड़े प्यार से अपनी माताओं को देने के लिए क्राऊन बनाए तथा माई मदर, माई इंस्प्रीरेशन थीम से कार्ड भी बनाए। पांचवीं कक्षा के बच्चों ने अपनी मदर्स के लिए एपरीसिएशन नोट लिखा। इस अवसर पर बच्चों को ‘मदर टैरेसा’ पर मूवी भी दिखाई गई। कैन्ट-जंडियाला रोड मेंं बच्चों को ‘निल बटे सन्नाटा’ हिन्दी मूवी दिखाई गई। जी.एम.टी. ब्रांच मेंं साइकोलोजिस्ट हिमानी मित्तल ने अंडरस्टैंडिंग मदरहुड पर मदर्स के सामने अपने विचार रखे। वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने मदर्स को अपने बच्चों को हमेशा पाजीटिव एनर्जी के साथ बड़ा करना समझाया। कैन्ट-जंडियाला रोड डाईटिशियन मनीषा, रॉयल वल्र्ड स्कूल में डाक्टर तनवी शर्मा ने मदर्स को बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उनके द्वारा बनाए जाने वाले पौष्टिक भोजन के बारे में बताया। मदर्स को यह भी बताया गया कि उनकी सोच व चिंतन शक्ति का प्रभाव बच्चों पर पड़ता है अत: माताएं ही बच्चों के सर्वांगीण विकास में पूरा योगदान दे सकती हैंं। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर बच्चोंं के स्वास्थ्य संबंधी तथा मोटीवेशन के लिए ऐसे सैमीनार आयोजित किए जाते हैं तथा भविष्य में भी ऐसा किया जाता रहेगा।

FOUR SCHOOLS OF INNOCENT HEARTS CONDUCTED A NUMBER OF ACTIVITIES ON THE OCCASION OF “MOTHERS’ DAY”

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी