` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में साईंस प्रदर्शनी, बच्चों ने वर्किंग मॉडल बनाकर सबको किया आश्चर्यचकित

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों में साईंस प्रदर्शनी, बच्चों ने वर्किंग मॉडल बनाकर सबको किया आश्चर्यचकित

Science Expo held successfully in all four Schools of Innocent Hearts, students made working models and astonished everyone share via Whatsapp

Science Expo held successfully in all four Schools of Innocent Hearts, students made working models and astonished everyone



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर. एवं रॉयल व्र्लड इंटरनैशनल स्कूल में पांचवीं व छठी कक्षा के बच्चों ने वर्किंग मॉडल बनाकर साईंस प्रदर्शनी में रखे। इस अवसर पर अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए वर्किंग मॉडल देखकर अभिभावक आश्चर्यचकित रह गए। बच्चों ने सोलर एंड विंड एनर्जी, प्रदूषण, रेन-वाटर हार्वेसंटिग, वाटर कंसरवेशन आदि विषयों द्वारा मॉडल तैयार किए। प्रत्येक विद्यालय में सीनियर (प्रभारी साईंस) ने निर्णय लिया तथा विजेता घोषित किए। विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में बहुत रुचि से मॉडल तैयार किए। आधुनिक समय की आवश्यकता को पूरा करने हेतु बच्चों के पास बहुत आइडिया थे जैसे सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, सोलर सिटी, ग्लोबल वार्मिंग, वौलकेनो सोलर, लूनर एक्लिप्स, अर्थक्वेक डिकैट्र आदि विषयों पर बने मॉडल आकर्षण का केन्द्र रहे। विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक शक्ति का विकास करना है। बच्चों के अंदर चल रहे विचारों को एक सही रूप देने के लिए इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

Science Expo held successfully in all four Schools of Innocent Hearts, students made working models and astonished everyone

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post