` इनोसैंट हार्टस के बच्चों ने ‘रंगला पंजाब’ में देखी पंजाब की संस्कृति की झलक
Latest News


इनोसैंट हार्टस के बच्चों ने ‘रंगला पंजाब’ में देखी पंजाब की संस्कृति की झलक

Innocentites enjoyed Glimpse of Culture of Punjab during their Visit to Rangla Punjab share via Whatsapp

Innocentites enjoyed Glimpse of Culture of Punjab during their Visit to Rangla Punjab


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रीन माडल टाऊन के तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों को आज ‘रंगला पंजाब’ ले जाया गया। बच्चों ने इस दौरान खूब मस्ती की तथा पंजाबी संस्कृति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। रंगला पंजाब में दोपहर के भोजन के अलावा बच्चों ने कठपुतली नृत्य, जादू का खेल देखा। इसके अतिरिक्त डी.जे. की धुन पर बच्चों ने खूब डांस किया। रंगला पंजाब में बच्चों को पंजाब की संस्कृति की झलक दिखाई गई। बच्चों ने अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए अपनी अध्यापिकाओं से बहुत प्रश्न भी किए जिनके जवाब मिलने पर वे प्रसन्न नज़र आए। इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों के बच्चों को अलग-अलग दिन पर रंगला पंजाब का दौरा करवाया जाएगा। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बताया कि बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में भरपूर जानकारी मिल सके व मनोरंजन के साथ उनका ज्ञान भी बढ़े, इसी लिए इस प्रकार के दौरे आयोजित किए जाते हैं। बच्चे बहुत उत्साहित थे उन्होंने इस दौरे का भरपूर आनंद उठाया। इनोसैंट हाट्र्स की मैनेजमैंट बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करती रहती है।

Innocentites enjoyed Glimpse of Culture of Punjab during their Visit to Rangla Punjab

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी