` इनोसैंट हार्टस के बच्चों ने ‘वल्र्ड विजन-2050 थ्रू साइंस’ में किया शानदार प्रदर्शन-जीता पहला स्थान तथा नकद ईनाम

इनोसैंट हार्टस के बच्चों ने ‘वल्र्ड विजन-2050 थ्रू साइंस’ में किया शानदार प्रदर्शन-जीता पहला स्थान तथा नकद ईनाम

Innocentites outshone in Exhibition and Art competitions – won First Position and cash prize share via Whatsapp

Innocentites outshone in Exhibition and Art competitions – won First Position and cash prize



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंट हार्टस ग्रीन माडल टाऊन तथा रायल वल्र्ड नूरपुर के विद्यार्थियों ने भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ बायोटैक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित ‘वल्र्ड विजन-2050 थ्रू साइंस’ विषय पर केएमवी कालेज में लगी प्रदर्शनी में ‘स्टिल एंड वार्किंग माडल में’ पहला स्थान प्राप्त किया तथा 2000/- रुपए की नकद राशि भी प्राप्त की तथा ‘विंग्स टू इमेजीनेशन थ्रू कैनवस’ में तीसरा स्थान प्राप्त करके 500/- रुपए की नकद राशि प्राप्त की। रायल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल ने साइंस प्रोजैक्ट में विशेष पुरस्कार प्राप्त किया तथा टॉफी जीती। इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट की बहुत सराहना की गई। देवांश व विभु सिक्का द्वारा फिकिाक्स के अध्यापक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में बनाए प्रोजैक्ट में बताया गया कि पेड़ों के हिलने से पैदा होने वाली ऊर्जा को कैसे इलैक्ट्रिकल एनर्जी में बदला जा सकता है। अर्शिया द्वारा तैयार पेंटिंग में उसने सन 2050 की विकान को दिखाया। रायल वल्र्ड स्कूल द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट को विशेष पुरस्कार दिया गया। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को इस जीत पर बधाई दी तथा भविष्य में इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Innocentites outshone in Exhibition and Art competitions – won First Position and cash prize

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post