` इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों ने शतरंज में धाक जमाई
Latest News


इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थियों ने शतरंज में धाक जमाई

INNOCENT HEARTS STUDENTS ESTABLISH SUPERIORITY IN CHESS TOURNAMENT share via Whatsapp



INNOCENT HEARTS STUDENTS ESTABLISH SUPERIORITY IN CHESS TOURNAMENT

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस स्कूल, ग्रीन माडल टाऊन के उत्कृष्ट तुली ने किला स्तरीय शतरंज  मुकाबले में अंडर-9 श्रेणी में तीसरा और लोहारां ब्रांच के रोशांग वर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया। तानिश गुप्ता (जी.एम.टी.) ने अंडर-17 श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त किया। यह शतरंज मुकाबला जालन्धर चैस एसोसिएशन द्वारा सी.टी. वल्र्ड स्कूल में 21 और 22 अप्रैल को करवाया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों ने भाग लिया। उत्कृष्ट तुली, रोशांग वर्मा और तानिश गुप्ता राज स्तरीय शतरंज मुकाबले के लिए भी चुने गए। यह मुकाबला 28-29 जुलाई, 2018 को अमृतसर में होगा। तानिश गुप्ता 18-19 जुलाई को बठिंडा में भी खेलेंगे। यह तीनों बच्चे बहुत होनहार हैं और खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहते हैं। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल के खेल इंचार्ज संजीव भारद्वाज और कोच चंद्रेश को शाबाश के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने बच्चों की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि उनको ट्यूशन फीस में राहत भी दी जाएगी।

INNOCENT HEARTS STUDENTS ESTABLISH SUPERIORITY IN CHESS TOURNAMENT

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी