` इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थी जे.ई.ई. मेन्स में छाए

इनोसैंट हार्टस के विद्यार्थी जे.ई.ई. मेन्स में छाए

The students of Innocent Hearts outshined in JEE Mains,Sarthak Arora scored 99.95 Percentile. share via Whatsapp

The students of Innocent Hearts outshined in JEE Mains,Sarthak Arora scored 99.95 Percentile.



सार्थक अरोड़ा ने पाए 99.95 पर्सेन्टाइल

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
  नैशनल टैस्टिंग एजैंसी द्वारा ली गई (जे.ई.ई.) मेन्स की परीक्षा में इनोसैंंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यार्थियोंं के पर्सेन्टाइल जारी कर दिए गए हैं। सार्थक अरोड़ा ने 99.95 पर्सेन्टाइल, रिदिमा परमार के 99.06 अक्षत मेहता के 99.05, वैभव तथई के 98.95, हरनूर सिंह तथा सक्षम वधवा ने 97.8 , अभिनव सेतिया ने 96.54, स्वास्तिक पुरी ने 65.96, मानिक सहगल ने 95.5, अक्षित हांडा ने 95, गुरनूर सिंह ने  79.36, विधि गुप्ता ने 93.3, निष्ठा चड्ढा ने 93.2, मुस्कान अग्रवाल ने 92.25, राघव सूरी ने 90.7, मृदुल वर्मा ने 90, प्राची गुप्ता ने 90, कशिश अरोड़ा ने 89.64, महेश ने 84 पर्सेन्टाइल प्राप्त की। इनके फाइनल रैंक जे.ई.ई. की दूसरी परीक्षा के बाद ही जारी होंंगे। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हेंं बधाई दी तथा अप्रैल में होने वाली परीक्षा में अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इनोसैंट हार्टस के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकोंं को विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

The students of Innocent Hearts outshined in JEE Mains,Sarthak Arora scored 99.95 Percentile.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post