` इनोसैंट हार्टस के समर्थ ने कराटे चैम्यिनशिप में जीता स्वर्ण पदक
Latest News


इनोसैंट हार्टस के समर्थ ने कराटे चैम्यिनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Samarth of Innocent Hearts had an Exemplary Presentation in Karate Championship and Won Gold Medal share via Whatsapp

 Samarth of Innocent Hearts had an Exemplary Presentation in Karate Championship and Won Gold Medal


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन के समर्थ रखेजा ने नैशनल स्कूल गेम्ज़ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल को गौरवान्वित किया। यह कराटे चैम्पियनशिप अमृतसर में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। समर्थ ने अंडर-19 (82 किलोग्राम) वर्ग में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। समर्थ पहले भी कई बार कराटे चैम्पियनशिप जीत चुका है। वह खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी बहुत  अच्छा है। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने समर्थ को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंंने एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज तथा कराटे-कोच हरप्रीत को भी बधाई दी। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने समर्थ की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उसे स्कूल की ट्यूशन फीस में यथासम्भव राहत दी जाएगी। समर्थ स्कूल की कराटे टीम का कप्तान भी है तथा जि़ला स्तरीय व राज्य स्तरीय कई पुरस्कार जीत चुका है।

Samarth of Innocent Hearts had an Exemplary Presentation in Karate Championship and Won Gold Medal

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी