` इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा कॉमर्स तथा मैनेजमैंट विभाग के उम्मीदवारों के लिए आनलाईन शार्ट-टर्म कोर्स का आयोजन

इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा कॉमर्स तथा मैनेजमैंट विभाग के उम्मीदवारों के लिए आनलाईन शार्ट-टर्म कोर्स का आयोजन

Innocent Hearts Group of Institutions Organised online short term Courses for Commerce& Management Aspirants share via Whatsapp

Innocent Hearts Group of Institutions Organised online short term Courses for Commerce& Management Aspirants


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर :
कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों में टैक्नीकल स्किल्स की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने तथा छात्रों के पेशेवर विकास को बढ़ाने के लिए, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा कॉमर्स तथा मैनेजमैंट के उम्मीदवारों के लिए आनलाईन शार्ट-टर्म कोर्स का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में दो आनलाईन शार्ट-टर्म कोर्स ‘टैली-ईआरपी 9’ तथा ‘ई-बैंकिंग और बिटकवाईन/क्रिप्टो करंगी ट्रैडिंग’  शामिल है। दोनों कोर्स की अवधि एक सप्ताह की है। इन पाठ्यक्रमों में से टैली-ईआरपी 9 को जालन्धर के प्रतिष्ठित स्कूल तथा महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया। जिनमें मदर्स प्राइड स्कूल, एपीजे स्कूल, डीएवी कालेज, इनोसैंट हाट्र्स, अकाल गैलेक्सी सुल्तानपुर लोधी, केसीएल इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड टैक्नालॉजी, एकम पब्लिक स्कूल और कई अन्य शिक्षण संस्थान के छात्र शामिल थे। इस कोर्स के दौरान छात्रों को अकाऊंटिंग के बेसिक्स तथा जीएसटी की गणना करना उदहारणों की मदद से सिखाया गया है। इन सत्र का संचालन पकंज सहोत्रा (असिस्टेंट प्रोफैसर, मैनेजमैंट विभाग) द्वारा किया गया। कोर्स पूरा होने के पश्चात् छात्रों को ई-सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया। हमारा दूसरा आनलाईन कोर्स ‘ई-बैंकिंग और बिटकवाईन/क्रिप्टो करंसी ट्रैडिंग’ 15 जून से शुरू होगा। जिसमें नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ग्रीन बैंकिंग, ब्लाक चैन की आवश्यक अवधारणाए जैसे शेयरड लैजर, प्राइवेसी, स्मार्ट काट्रैक्ट्स तथा रियल एस्टेट मार्किटिंग के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों के लिए रोकााना क्विका सैशन का आयोजन आनलाईन पाठ्यक्रम के पश्चात् किया जाएगा। इस सत्र का संचालन अनुराधा (असिस्टेंट प्रोफैसर, मैनेजमैंट विभाग)  द्वारा किया जाएगा तथा ई-कोर्स पूरा होने के बाद प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस कोर्स का आयोजन डा. उपदेश खिंडा (एचओडी, मैनेजमैंट विभाग)  द्वारा डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स) के मार्गदर्शन में किया गया।

Innocent Hearts Group of Institutions Organised online short term Courses for Commerce& Management Aspirants

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post