` इनोसैंट हार्टस ने आँनलाइन ‘संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस’ मनाया

इनोसैंट हार्टस ने आँनलाइन ‘संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस’ मनाया

Innocent Hearts School conducted an online activity to observe United NationsDay share via Whatsapp

Innocent Hearts School conducted an online activity to observe United NationsDay


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर :
इनोसैंट  हार्टस  स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड ब्रांच में आँनलाइन संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों ने मॉक यू.एन. समिट का दृश्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थी विभिन्न देशों के डैलीगेट बने। इन विद्यार्थियों को तीन सत्रों में विभाजित किया गया। उन्होंने ‘क्या भारत को सुरक्षा परिषद् का स्थाई सदस्य होना चाहिए’- पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

तत्पश्चात् उनके विचारों के वाद-विवाद का रूप ले लिया और फिर मतदान का सत्र हुआ। विद्यार्थियों को इस दिवस के महत्व से अवगत करवाया गया तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का उद्देश्य बताया गया। छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार प्रत्येक देश संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रति अपने उत्तर दायित्व व कत्र्तव्य का पालन करता है। विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को यूएनओ में भारत के रोल तथा स्थान संबंधी जानकारी देना है। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक इस आँनलाइन गतिविधि में भाग लिया।

Innocent Hearts School conducted an online activity to observe United NationsDay

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post