` इनोसैंट हार्टस ने लिया स्पार्क-2018 में हिस्सा

इनोसैंट हार्टस ने लिया स्पार्क-2018 में हिस्सा

Education Fair rolls down students from various schools and colleges in the two day event: Spark share via Whatsapp

Education Fair rolls down students from various schools and colleges in the two day event: Spark


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्स ने दो दिवसीय स्पार्क-2018 शिक्षा मेले में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह मेला जालन्धर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित करवाया गया, जिसमें अन्य कई स्कूलों और कालेजों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को 12वीं की परीक्षा के बाद अगले पाठ्यक्रम के लिए सलाह भी दी गई। इस मेले में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह विद्यार्थी जालन्धर और आस-पास के क्षेत्र के थे। इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन्का के ग्रुप डायरैक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने मेले के प्रति विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए कैरियर के मार्गदर्शन और सही पाठ्यक्रम के बारे जानने के लिए उनकी सराहना की। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने इस मेले में होटल मैनेजमैंट, कामर्स, मैनेजमैंट और सूचना टैक्नालोजी के प्रति विशेष रूची दिखाई। विभिन्न विभागों की टीमों ने इस मेले में हिस्सा लिया और पढ़ाई एवं नौकरी के अवसरों के बारे में बताया। बौरी मैमोरियल एजूकेशनल और मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डॉ. अनूप बौरी ने इस मेले को करवाने के लिए जालन्धर प्रशासन की प्रशंसा की और उनके इस कदम के लिए उनको बधाई दी।

Education Fair rolls down students from various schools and colleges in the two day event: Spark

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post