` इनोसैंट हार्टस ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम

इनोसैंट हार्टस ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम

A Superlative Result of Class XII at Innocent Hearts School share via Whatsapp

A Superlative Result of Class XII at Innocent Hearts School


37 विद्यार्थियों ने  90 फीसदी से अधिक अंक लेकर की परीक्षा पास

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस स्कूल, ग्रीन माडल टाऊन के बच्चों ने 2017-18 की सी.बी.एस.ई. द्वारा ली गई 12वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। कामर्स विभाग के रितिक चोपड़ा ने 96.6 फीसदी, नान-मैडीकल के आदित्य गोयल ने 96 फीसदी, मैडीकल की अवनी गुप्ता ने 96 फीसदी अंक हसिल कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के 7 विद्यार्थियोंं ने 95 फीसदी से अधिक, 37 विद्यार्थियोंं ने 90 फीसदी से अधिक व 93 विद्यार्थियोंं ने 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही पेंंटिंग में अधिक से अधिक 100 फीसदी अंक प्राप्त किए। गणित मेंं भी अधिक से अधिक 100 फीसदी अंक रहे। 12वीं की परीक्षा में स्कूल की ओर से कुल 282 विद्यार्थी बैठे थे। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी। मैनेजमैंट के सदस्यों ने व अध्यापकों ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियोंं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

A Superlative Result of Class XII at Innocent Hearts School

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post