` इनोसैंट हार्टस मेंं ‘सत्यमेव जयते सोसायटी’ द्वारा ‘से नो टू ड्रग्स’ पर जागरूकता सैमीनार

इनोसैंट हार्टस मेंं ‘सत्यमेव जयते सोसायटी’ द्वारा ‘से नो टू ड्रग्स’ पर जागरूकता सैमीनार

An Awareness Seminar on ‘Say to No Drugs’ by ‘Satyamev Jayate Society’ at Innocent Hearts School. share via Whatsapp

An Awareness Seminar on ‘Say to No Drugs’ by ‘Satyamev Jayate Society’ at Innocent Hearts School.


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रीन माडल टाऊन में सत्यमेव जयते सोसायटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया, जिसका विषय था ‘से नो टू ड्रग्स’। इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन कपिल भाटिया,  प्रैसीडैंट पंकज सरपाल (कौंसलर नशा छुड़ाओ केन्द्र), मैडम बेनु चोपड़ा, गौरव विज आदि उपस्थित थे। मैडम बेनु चोपड़ा   ने पावर प्वाइंट प्रैसेनटेशन द्वारा नवम तथा दशम कक्षा के बच्चों को बताया कि नशा कितनी प्रकार का होता है तथा यह हमारे शरीर को कैसे नुक्सान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि जालन्धर सिविल अस्पताल मेंं नशा छुड़ाओ केन्द्र चल रहा है जोकि बिल्कुल मुफ्त इलाज करता है। कपिल भाटिया तथा पंकज सरपाल ने बताया कि सत्यमेव जयते सोसायटी मानवता की निष्काम सेवा के लिए बनाई गई है तथा नशा छुड़ाओ के अंतर्गत उनका कैम्पेन जारी है। ए.एस.ई. शमशेर गिल ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे नशे को कभी हाथ नहीं लगाएंगे तथा अगर किसी को नशा करते देखेंंगे तो उसे प्रोत्साहित करेंगे कि वे अपना इलाज करवाए। इस अवसर पर बच्चोंं से प्रश्न भी पूछे गए तथा सही जवाब देने वाले को पुरस्कार दिए गए। सोसायटी की तरफ से नरेश शर्मा, नीरज कहर, गगनदीप सलूजा, गर्व सरपाल, शिवांग भाटिया आदि उपस्थित थे। अंत मेंं प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, मनीश जोशी (एग्जिीक्यूटिव आफिसर) ने सोसायटी के सदस्यों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

An Awareness Seminar on ‘Say to No Drugs’ by ‘Satyamev Jayate Society’ at Innocent Hearts School.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post