` इनोसैंट हार्टस में मनाया ‘धरा दिवस’

इनोसैंट हार्टस में मनाया ‘धरा दिवस’

Plantation at Innocent Hearts - Protect ‘Mother Earth’ share via Whatsapp

Plantation at Innocent Hearts - Protect ‘Mother Earth’


*विद्यार्थियों ने लगाए पौधे

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर: 
इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड और रायल वल्र्ड स्कूल पठानकोट रोड पर धरा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इनोकिड्स ने नर्सरी विंग में नेचर ड्राईव कार्यक्रम करवाया गया। के.जी. ढ्ढ और के.जी. के बच्चों से प्रकृति सम्भाल सम्बन्धी गतिविधियां करवाई गई। पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विशेष एसैंबली करवाई गई जिसमें बच्चों को प्रकृती सम्पदा को सम्भालने के लिए प्रेरित किया गया। सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘सेव अर्थ’ के बैनर लेकर सभी कक्षाओं में ‘पृथ्वी बचाओ, पानी बचाओ, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाओ’ का संदेश दिया। बच्चों ने पृथ्वी दिवस के चार्ट, फ्लैश कार्ड, बैज आदि भी बनाए। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्त्व के बारे में बताते हुए कहा कि यदि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएंगे तभी हम अपनी पृथ्वी को बचा सकेंगे। उन्होंने सभी बच्चों को अपने-अपने जन्म दिवस पर एक-एक पौधा लगाने और उसकी सम्भाल करने के लिए भी प्रेरित किया।

Plantation at Innocent Hearts - Protect ‘Mother Earth’

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post