` इनोसैंट हार्टस में सहोदया योगा चैम्पियनशिप सम्पन्न
Latest News


इनोसैंट हार्टस में सहोदया योगा चैम्पियनशिप सम्पन्न

Innocent Hearts School hosted Inter School Jalandhar Sahodaya Schools Yoga Championship; Over all trophy won by Police D.A.V. School share via Whatsapp

Innocent Hearts School hosted Inter School Jalandhar Sahodaya Schools Yoga Championship; Over all trophy won by Police D.A.V. School


ओवरऑल ट्राफी पुलिस डी.ए.वी. स्कूल ने जीती


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में सहोदया इंटर-स्कूल योगा चैम्पियनशिप उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता को चार विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया। तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक लडक़ों व लड़कियों का अलग-अलग वर्ग, इसी प्रकार कक्षा छठी से आठवीं तक लडक़ों व लड़कियों का अलग-अलग वर्ग बनाया गया। निर्णायक गणों के लिए निर्णय लेना अत्यंत कठिन था क्योंकि सभी बच्चों ने बड़ी निपुणता से सारे आसन करके दिखाए। विभिन्न आसनों को करते समय बच्चों के शरीर का लचीलापन सराहनीय था। कक्षा तीसरी से पांचवी तक लड़कियों के वर्ग में पुलिस डी.ए.वी. तथा लडक़ों के वर्ग में ए.पी.जे. स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। कक्षा छठी से आठवीं तक लड़कियों के वर्ग में इनोसैंट हार्टस स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन तथा लडक़ों के वर्ग में पुलिस डी.ए.वी. स्कूल प्रथम रहा।

शेष परिणाम इस प्रकार रहा-

कक्षा तीसरी से पांचवी तक के प्रतिभागियों में लडक़ों के वर्ग में पहला स्थान ए.पी.जी. स्कूल, दूसरा स्थान इनोसैंट हार्टस स्कूल (जी.एम.टी.) तथा तीसरा स्थान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल व कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, छोटी बारादरी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में पहला स्थान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल, दूसरा स्थान ए.पी.जे. स्कूल तथा तीसरा स्थान इनोसैंट हार्टस स्कूल, लोहारां व डिप्स, गिलजियां ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं तक के लडक़ों के वर्ग में पुलिस डी.ए.वी. ने प्रथम, इनोसैंट हार्टस स्कूल, लोहारां ने दूसरा व ए.पी.जे. व गुरु अमर दास स्कूल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में पहला स्थान इनोसैंट हार्टस स्कूल (जी.एम.टी.), दूसरा स्थान पुलिस डी.ए.वी. स्कूल तथा तीसरा स्थान ए.पी.जे. स्कूल व कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल फगवाड़ा ने संयुक्त रूप से हासिल किया। निर्णायक गणों की भूमिका डा. विनोद पाल, डा. अनु शर्मा, दर्शप्रीत कौर व दविन्द्र सिंह ने निभाई। विद्यालय के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन सुखराज कौर, नवजोत कौर, ज्योत्सना शर्मा तथा मोनिका कक्कड़ ने संभाला।

Innocent Hearts School hosted Inter School Jalandhar Sahodaya Schools Yoga Championship; Over all trophy won by Police D.A.V. School

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी