` इनोसैंट हार्टस में हवन के साथ नए सत्र का शुभारम्भ

इनोसैंट हार्टस में हवन के साथ नए सत्र का शुभारम्भ

INNOCENT HEARTS BEGINS ITS NEW SESSION WITH A ‘HAVAN’ FOR AN AUSPICIOUS BEGINNING FOLLOWED BY A SUCCESSFUL YEAR share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS BEGINS ITS NEW SESSION WITH A ‘HAVAN’ FOR AN AUSPICIOUS BEGINNING FOLLOWED BY A SUCCESSFUL YEAR



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस मेंं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष नए सत्र 2019-20 के शुभारम्भ के लिए स्कूल परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस हवन-यज्ञ मेंं एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलज़ श्रीमती शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ कॉलेजिस श्रीमती आराधना बौरी, प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, गुरमीत (इनोकिड्स इंचार्ज जी.एम.टी.), प्राइमरी विंग इंचार्ज हरलीन कौर, परीक्षा इंचार्ज गुरविन्दर कौर, लोहारां इंचार्ज मिस शालू, इनोकिड्स इंचार्ज लोहारां अलका, कैन्ट-जंडियाला रोड इंचार्ज सोनाली व नीतिका कपूर तथा ‘द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल’ इंचार्ज मीनाक्षी, जसमीत बख्शी, पूजा राणा ने आहुतियां डालकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रो. शर्मा, प्रो. जसवंत शर्मा व वरिष्ठ शिक्षकोंं ने यज्ञ में आहुति डालकर छात्रों के भविष्य के लिए मंगल कामनाएं कीं। पूर्णाहुति के बाद सभी सदस्यों ने नए सत्र के शुभारम्भ पर एक-दूसरे को बधाई दी। राजीव पालीवाल ने पूर्व सत्र में अध्यापकों द्वारा की गई मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की गई तथा सत्र 2019-20 के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डॉ. अनूप बौरी द्वारा गत वर्ष अध्यापकों द्वारा किए गए परिश्रम की सराहना की तथा सत्र 2019-20 के लिए शुभकामनाएं  दीं। अंत मेंं सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

INNOCENT HEARTS BEGINS ITS NEW SESSION WITH A ‘HAVAN’ FOR AN AUSPICIOUS BEGINNING FOLLOWED BY A SUCCESSFUL YEAR

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post