` इनोसैंट हार्टस रॉयल वल्र्ड का बैडमिंटन व बास्केटबाल मेंं शानदार प्रदर्शन

इनोसैंट हार्टस रॉयल वल्र्ड का बैडमिंटन व बास्केटबाल मेंं शानदार प्रदर्शन

INNOCENT HEARTS STUDENTS OF ROYAL WORLD BRANCH EXCEL IN BADMINTON AND BASKETBALL share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS STUDENTS OF ROYAL WORLD BRANCH EXCEL IN BADMINTON AND BASKETBALL


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंट हार्टस रॉयल वल्र्ड व सी.जे.आर. के विद्यार्थियोंं ने ज़ोन-एक टूर्नामैंट मेंं शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंडर-14 व अंडर-19 में रॉयल वल्र्ड के लडक़ों व लड़कियों की बैडमिंटन टीमों ने पहला स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। बास्केटबाल में अंडर-14 वर्ग के लडक़ों ने इस टूर्नामैंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया। बास्केटबाल में ही अंडर-17 वर्ग के लडक़ों ने दूसरा स्थान व अंडर-17 वर्ग की लड़कियों ने तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबाल में अंडर-19 वर्ग की लड़कियों को दूसरा स्थान व अंडर-14 वर्ग के लडक़े तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो में अंडर-19 वर्ग के लडक़ों को दूसरा स्थान मिला जबकि कबड्डी में अंडर-14 वर्ग की लड़कियां तीसरे स्थान पर रहीं। एथलैटिक्स में भी रॉयल वल्र्ड के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। रिले रेस में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग लडक़ों ने व अंडर-14, अंडर-17 वर्ग में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही अंडर-14 व अंडर-17 वर्ग के शाटपुट व डिस्कस थ्रो मेंं पहले स्थान पर रहे। सी.जे.आर. ब्रांच में खो-खो में अंडर-14 वर्ग के लडक़े तीसरे स्थान पर रहे। डायरैक्टर प्रिंसीपल आफ स्कूलज़ धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियोंं को लगन व मेहनत से किसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

INNOCENT HEARTS STUDENTS OF ROYAL WORLD BRANCH EXCEL IN BADMINTON AND BASKETBALL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post