` इनोसैंट हार्टस स्कूल में ‘सेफ स्कूल वाहन’ पर सैमीनार

इनोसैंट हार्टस स्कूल में ‘सेफ स्कूल वाहन’ पर सैमीनार

A Seminar on “Safe School Vahan” at Innocent Hearts School, Jalandhar share via Whatsapp

A Seminar on “Safe School Vahan” at Innocent Hearts School, Jalandhar

इंडिया न्यूजसेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रीन माडल टाऊन में ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक एजुकेशन पर एक सैमीनार आयोजित किया गया जो कि विशेष तौर पर बस ड्राईवरों, अटैंडैंट व बस हैल्परों (मेड) के लिए था। यह सैमीनार पुलिस कमिश्नर जालन्धर प्रवीन कुमार सिन्हा (आई.पी.एस.) और कुलवंत सिंह (ए.डी.सी.पी.ट्रैफिक) के आदेश अनुसार कमिश्नरेट जालन्धर के ट्रैफिक एजुकेशन सैल द्वारा करवाया गया। ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने ‘सेफ स्कूल वाहन’ योजना से सबको अवगत करवाया। हैड कांस्टेबल रमेश कुमार ने ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक चिन्हों के प्रति बस चालकों को जागरूक किया। शमशेर सिंह, ए.एस.आई. ने सभी बस ड्राईवरों, कंडकटरों और हैल्परों को शपथ दिलाई कि यह सब ट्रैफिक के नियमों का पालन अपना फर्का समझकर करेंगे। उन्होंने सबको बताया कि उनको विद्यार्थियों और अभिभावकों से कैसे व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को प्रश्नों के उत्तर भी दिए।  डायरैक्टर प्रिंसीपल (स्कूलका) धीरज बनाती, कार्यकारी अधिकारी मनीश जोशी, सीनियर ट्रैफिक इंचार्ज सतीश कुमार इस सैमीनार में मौजूद थे। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा हमारी प्राथमिकता रहे हैं और इस प्रकार के सैमीनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है।

A Seminar on “Safe School Vahan” at Innocent Hearts School, Jalandhar

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post