` इनोसैंट हार्टस स्कूल सहोदय इंटर स्कूल ओरिगेमी प्रतियोगिता में प्रथम, जीते गोल्ड मैडल

इनोसैंट हार्टस स्कूल सहोदय इंटर स्कूल ओरिगेमी प्रतियोगिता में प्रथम, जीते गोल्ड मैडल

Innocent Hearts School - Loharan won First Prize in Sahodya Inter School Origami Competition share via Whatsapp

Innocent Hearts School - Loharan won First Prize in Sahodya Inter School Origami Competition


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस स्कूल लोहारां ब्रांच के विद्यार्थियों ने सहोदय इंटर स्कूल ओरिगेमी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दूसरी से पांचवीं कक्षा के चार विद्यार्थियों-दूसरी कक्षा की सायना अरोड़ा, तीसरी कक्षा की सरगुन कौर, चौथी कक्षा की अक्षरा तथा पांचवीं कक्षा की कनिका ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा क्रिसमस विलेज सीन बनाया, जिसे अत्यंत सराहा गया। विद्यार्थियों को पुरस्कार में गोल्ड मैडल तथा ट्राफी प्रदान की गई। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की तथा लोहारां ब्रांच की इंचार्ज शालू सहगल को बधाई दी। लगभग 15 स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता डी.पी.एस. स्कूल में आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट रवि दत्त के हाथों हुआ। विद्यालय की मैनेजमैंट ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Innocent Hearts School - Loharan won First Prize in Sahodya Inter School Origami Competition

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post