` इन दिनों में भी हैं प्रसिद्ध मंदिर

इन दिनों में भी हैं प्रसिद्ध मंदिर

These days are also famous temples share via Whatsapp


ट्रेवलिंगः भारत में कई मंदिर एेसे हैं जो अपनी मान्यता के कारण प्रसिद्ध है। विदेशी पर्यटक भी इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन भारत के अलावा भी कई देशों में हिंदू परम्परा के अनेक प्रसिद्ध मंदिर है। जी हां, इंडोनेशिया में कई देवी-देवताओं के मंदिर बने है जिनकी गिनती खूबसूरत मंदिरों में की जाती है।
1. पुरा बेसकिह मंदिर,बाली
इसे बाली का सबसे बड़ा और पवित्र मंदिर कहा जाता है। इसमें कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है।
2. तनह लोट मंदिर, बाली
तनह लोट मंदिर इंडोनेशिया के मुख्य आर्कषणों में एक है। भगवान विष्णु का यह प्रसिद्ध मंदिर देखने में काफी खूबसूरत है।
3. सिंघसरी शिव मंदिर, जावा
सिंघसरी शिव मंदिर दुनियाभर में अपनी महानता के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में रोजाना कई लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
4. प्रम्बानन मंदिर, जावा
यह सबसे बड़ा और विशाल हिंदू मंदिर है। इस मंदिर में त्रिदेवों के साथ ही उनके वाहनों के भी मंदिर बने हुए है।

These days are also famous temples

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post