` इन बार्डर पर जाना है खतरनाक

इन बार्डर पर जाना है खतरनाक

It's dangerous to go to these borders share via Whatsapp


ट्रेवलिंगः
दुनिया में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बॉर्डर को दुनिया का सबसे खतरनाक जगह कहा जाता है। जहां जाना खतरे से खाली नहीं है। इस बॉर्डर पर मौजूद पनमुंजोम गांव को देखने के लिए हर साल कई लोग आते हैं। सियोल से 55 किलोमीटर नॉर्थ में पनमुंजोम एक छोटा-सा गांव है। यह गांव नॉर्थ और साउथ कोरिया के सीमा के बीच स्थित है। आपको बता दें कि यहां पर 1953 में कोरियन वॉर को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था लेकिन आज भी यहां पर युद्ध के हालात बने रहते है।
खतरनाक जगह होते हुए भी यह एक फेमस टूरिस्ट प्वाइंट है। 62 किलोमीटर के पनमुंजोम तक के सफर में एक मंजिली नीली बिल्डिंग है, जहां दोनों देशों के अधिकार खास मौके पर मुलाकात करते हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट्स को नॉर्थ कोरियाई गार्ड्स से नजरें और इशारे करने से मना किया जाता है। यहीं नहीं, यहां आने के लिए लोगों को एक पेपर साइन करना पड़ता है, जिसके मुताबिक किसी भी तरह के हमले के जिम्मेदार वह खुद होगें।

It's dangerous to go to these borders

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post