` इमरान बोले पाक कभी नहीं बनेगा दूसरे देश की लड़ाई का हिस्सा,

इमरान बोले पाक कभी नहीं बनेगा दूसरे देश की लड़ाई का हिस्सा,

Imran said Pak would not be the part of another country battle share via Whatsapp

Imran said Pak would not be the part of another country battle

शहीदी दिवस समारोह में जनरल बाजवा ने उगला भारत के खिलाफ जहर


अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान स्पष्ट किया कि पाकिस्तान किसी दूसरे देश की लड़ाई में हिस्सा नहीं बनेगा। उन्होने कहा कि वह पहले दिन से ही जंग के खिलाफ हूं। पाकिस्तानी सेना बेहतर तरीके से काम कर रही है और राजनीति में उसका कोई हस्तक्षेप नहीं है। हमारी विदेश नीति दूसरे देशों से संबंध बेहतर करने की है। आतंकवाद पर लड़ाई के चलते बर्बादी और पीड़ा पर बोलते हुए खान ने कहा- “मैं शुरुआत से ही युद्ध के खिलाफ रहा हूं।” उन्होंने कहा- “हम किसी अन्य देश की लड़ाई का हिस्सा नहीं बनेंगे। हमारी विदेश नीति राष्ट्र हित में होगी। हालांकि, खान ने आंतकवाद के खिलाफ जोरदार मुकाबला करने के लिए पाकिस्तानी सेना की तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी के जनरल मुख्यालय में रक्षा और शहीद दिवस में आयोजित  समारोह को संबोधित करते हुए बडबोलापन नजर आया है। उन्होने कहा है कि भारत से खूनी बदला लेने का ऐलान किया है। बाजवा ने देश की सीमा पर बहे खून का बदला भारत से लेने की धमकी दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आज पाकिस्तान के शहीदों के एकजुट होने का दिन है और सभी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए एकजुट हैं। जनरल बाजवा ने कहा कि 6 सितंबर हमारे देश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है और हमने 1965 और 1971 के युद्ध से बहुत कुछ सीखा है। प्रधानमंत्री इमरान खान भी रक्षा दिवस पर शामिल हुए। बाजवा ने कहा, 'हमारी सेना और देश ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बलिदान दिया है। हमारे घर, स्कूल और नेताओं पर हमला किया गया। हमें अंदरुनी रूप से कमजोर करने के कार्य किए गए।' उन्होंने बताया कि 70,000 पाकिस्तानी इस युद्ध के दौरान शहीद और घायल हुए थे। जनरल बाजवा ने आतंकवाद के इस खतरे से सामूहिक रूप से लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध राष्ट्र अपने शहीदों को नहीं भूलते हैं। हम सीमा पर बहने वाले रक्त का बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशकों से देश काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है और युद्ध लगातार जारी है। इस दौरान कश्मीर का जिक्र करते हुए बाजवा ने आत्मनिर्भरता के अधिकार के लिए कश्मीरी भाइयों के संघर्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Imran said Pak would not be the part of another country battle

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post