` इराक में शराब बनाने, बेचने पर रोक

इराक में शराब बनाने, बेचने पर रोक

ban on wine in iraq share via Whatsapp

बगदाद: इराक की संसद ने बड़ा फैसला लिया है। संसद ने देश में शराब बनाने, बेचने और आयात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के पक्ष में मतदान किया है। पाबंदी के समर्थकों ने देश के संविधान का हवाला देते हुए इस कदम को सही ठहराया और कहा कि संविधान ऐसे किसी कानून को लागू करने पर रोक लगाता है जो इस्लाम के नियमों के खिलाफ है। हालांकि विरोधियों का कहना है कि ऐसा करने से ईसाई जैसे अल्संख्यक समूहों की धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं को मानने की आजादी का उल्लंघन होगा। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस पाबंदी को लगाने का फैसला नगरपालिका से जुड़े मसौदा कानून में आखिर मिनट में लिया गया।  

ban on wine in iraq

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post