इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबादः यहां के मशहूर सर्जन और जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अश्विनी कमार बंसल को उनके चैंबर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन बदमाश अचानक से डॉ. बंसल के चैंबर में घुसे और तीन राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने डाक्टर बंसल के कनपट्टी पर गोली मारी है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बता दें डा. बंसल अपने इस पेशे के साथ प्रापर्टी आदि के कार्यों से जुड़े हैं। जबकि इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। अस्पताल में आये दिन बवाल व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी, मरीजों की मौत पर तोड़फोड़ के बीच बंसल हमेशा चर्चा में रहते थे। इसके अलावा डा. बंसल का शहर के जाने माने बिल्डर संजीव अग्रवाल से लंबा विवाद चल रहा था। अभी तीन महीने पहले ही डा. बसंल पर बम से हमला हुआ था। उसमें संजीव अग्रवाल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस घटना के तार को भी वहीं से जोड़ा जा रहा है।