` इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Latest News


इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh, Allahabad, Allahabad: Police brutally murdered four people of the same family, investigating police share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,इलाहाबादः जिले के नवाबगंज थानान्तर्गत जूड़ापुर गांव में रविवार की रात एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह सूचना मिलते ही एसपी गंगापार समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उक्त थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव के निवासी मक्खन लल साहू (45) एक किराने की दुकान के सहारे पत्नी एवं दो बेटियों वन्दना (18) और निशी (15) का किसी तरह भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि रात में पूरा परिवार काम निपटाने के बाद सो गया। रविवार की सुबह लखनपुर गांव का रहने वाला एक रिस्तेदार उसकी बेटी की परीक्षा दिलाने के लिए उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जब कोई आहट नहीं आई तो आस-पास के लोगों को जानकारी दी। इस पर आशंका होने पर किसी तरह अन्दर देखा गया तो चारों का शव खून से लथपथ दिखाई दिया। यह देखते ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर नवाबगंज थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सीओ आलोक मिश्रा कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू क दी है।  चारों की हत्या कैसे की गई है, पुलिस के अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता पा रहे है। हत्या के पीछे वजह क्या है, यह भी अभी खुलकर सामने नहीं आया है। पुलिस अधीक्षक ने फॉरोंसिक टीम एवं खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

Uttar Pradesh, Allahabad, Allahabad: Police brutally murdered four people of the same family, investigating police

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी