इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबाद। मंसूराबाद क्षेत्र में अनियंत्रित स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी लोग फतेहपुर जिले के मलाक बरऊ गांव के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी मिर्जापुर से लौट रहे थे। ये घटना सोमवार की शाम 5 बजे की है। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों को अब तक होश नहीं आया है।