इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: शहर की प्रमुख इलैक्ट्रिकल एसोसिएशन फगवाड़ा गेट के सभी सदस्यों ने मिलकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 साल प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन के मार्ग फगवाड़ा गेट बिजली मार्केट में देशी घीस से तैयार दाल और रुमाली रोटी का लंगर लगाया। एसोसिएशन के प्रधान अमिल सहगल और आगे्रनाइजर संजीव तलवाड़ ने कहा कि एसोसिएशन हर धार्मिक और सामाजिक कार्याें में बढ़ चढ़ कर सहयोग करती है। इस मौके पर महासचिव सुरेश गुप्ता, सी. उपप्रधान दीपक बस्सी, चेयरमैन संजीव पुसरी, अरुण देव मेहता, सिकंदर मलिक, ज्याव मलिक, सोनू मल्होत्रा, करनैल सिंह भाटिया, अविनाश सिंह बबलू, दीपक चोपड़ा, कंवरजीत सिंह हैप्पी, गुरप्रताप सिंह, भरत बहल, कुक्कू मिड्डा, रोबिन गुप्ता व अन्य सभी सदस्य मौजूद थे।