इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: गेंदबाज इशांत शर्मा की शादी की तारीख तय हो गई है। पूर्व इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह के साथ उनकी शादी नौ दिसंबर को होगी। मुख्य समारोह दिल्ली में जबकि कुछ रस्में वाराणसी में होंगी। सगाई के बाद इशांत पहली बार अपनी मंगेतर के साथ वाराणसी पहुंचेे। एक साक्षात्कार में प्रतिमा की बहन दिव्या का कहना था कि 2013 में दिल्ली में एक बास्केटबॉल टूर्नामेंट में इशांत चीफ गेस्ट बनकर आए थे तभी उनकी मुलाकात प्रतिमा से हुई। एक साल तक बातचीत के सिलसिले के बाद दोनों को प्यार हो गया।