` इस अभिनेत्री को अंडे खरीदने के लिए भी मांगना पड़ा उधार

इस अभिनेत्री को अंडे खरीदने के लिए भी मांगना पड़ा उधार

The actress had to ask to borrow to buy eggs share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: देश में 500 और 1000 के नोट बंद होने से आमजन से लेकर खास तक हैरान और परेशान हैं। सौ के नोट की मांग इस कदर बढ़ गई है कि एटीएम भी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। खुले पैसों के लिए परेशान होने वालो में एक नाम फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री बिपाशा बसु का भी आया है। दरअसल बिपाशा बसु को भी अंडे खरीदने के लिए अपने दोस्त से पैसे उधार लेने पड़े। इस बात की जानकारी खुद बिपाशा ने ही ट्विटर पर शेयर की है। बिपाशा ने बुधवार सुबह ट्वीट किया। इसमें लिखा अभी हाल रॉकी से पैसे उधार लिए। अंडे खरीदने के लिए। क्या दिन है। बिपाशा ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक बंदर की इमेज भी शेयर की है जिसमें वो अपनी आंखें छुपाते दिख रही हैं। मतलब खुले पैसों की कमी से केवल आम आदमी ही नहीं बल्कि सितारे भी परेशान हो रहे हैं।

The actress had to ask to borrow to buy eggs

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post