` इस गांव में जन्मा जानवर, डाक्टर भी पड़ गए हैरत में
Latest News


इस गांव में जन्मा जानवर, डाक्टर भी पड़ गए हैरत में

The animal born in this village, the doctor has also fallen share via Whatsapp

दक्षिण अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी प्रांत के एक गांव लेडी फेरेरे में एक एेसे जानवर ने जन्म लिया है। जिसे देखकर डाक्टर भी हैरत में पड़ गए हैं। इसे जानवर कहें या मानव, समझ से परे की बात है। 4,000 की आबादी वाले जिस गांव में इस विचित्र जीव का जन्म हुआ है वहां के लोग खौफ में हैं और डॉक्टर्स सोच में। ताज्जुब की बात ये है कि जन्म लेते ही इस जीव की मौत हो गई थी। लेकिन कुछ देर के अंदर ही ये ज़िंदा हो उठा।  जब इसकी सूचना मिली तो विशेषज्ञों ने इस जीव का मुआयना किया और इस नतीजे पर पहुंचे कि ये बेशक इंसानी बच्चा नहीं है क्योंकि मानव शरीर में क्रोमोसोम के 23 पेयर होते हैं वहीं भेड़ में 28 पेयर। दक्षिण अफ्रीका के वेटेरिनरी सर्विस के चीफ डायरेक्टर डॉ. लुबाबालो मरवेबी का मानना है कि यह बच्चा जब गर्भ में पल रहा था (दिसंबर-जनवरी) तब मच्छरों का प्रकोप था। हो सकता है कि उस वक्त इसकी मां रिफ्ट वैली फीवर के ग्रसित हो गई हो जिसकी वजह से जीन्स में गड़बड़ी हुई और इस जीव का जन्म हुआ।

The animal born in this village, the doctor has also fallen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी