` इस बर्थडे गर्ल ने दिलाई हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को अंतर्राष्ट्रीय पहचान

इस बर्थडे गर्ल ने दिलाई हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को अंतर्राष्ट्रीय पहचान

The Hindi film industry administered by the internationally recognized Birthday Girl share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही है। पूर्व मिस वल्र्ड के हुस्न के दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। दुनिया भर में ऐश्वर्या राय के खूबसूरती की मिसाल दी जाती है। ऐश्वर्या का जन्म 1 नवम्बर, 1973 को हुआ था। साल 1994 में मिस वल्र्ड का खिताब अपने नाम किया था। दिसंबर 2014 में हुए इस कॉम्पिटीशन में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। वर्ष 1997 में ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म इरूअर से की। इसी वर्ष ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया में काम किया। वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। सलमान खान और अजय देवगन जैसे मंझे हुये सितारे की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या ने फिल्म में नंदिनी के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गईं। वर्ष 2004 ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर का उपलब्धियों वाला वर्ष साबित हुआ। उस वर्ष उनके ऐश्वर्य को देखते हुये लंदन के सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला लगाया गया। इसी साल अमेरिका की सुप्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैगजीन ने विश्व की 100 प्रभावशाली हस्तियों में ऐश्वर्या राय का नाम शामिल किया। वर्ष 2006 में ही ऐश्वर्या राय ने यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म धूम के सीक्वेल धूम 2 में काम किया ।इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर से नकारात्मक किरदार निभाया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वर्ष 2009 में फिल्म क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऐश्वर्या अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने पेप्सी और कोकाकोला दोनों प्रतिस्पर्धी ब्रांड का विज्ञापन किया है। बहुत काम लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांसिंग के गुर भी सीखे हंै। अमिताभ बच्चन की बहु को हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कन्नड़,मराठी, तमिल और तुलू भाषा का भी ज्ञान हैं। ऐश्वर्या की मातृ भाषा तुलू ही है। भले ही आज प्रियंका हॉलीवुड में काम कर रही हो मगर ऐश ने सबसे पहले इस इंडस्ट्री में नाम किया था। अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद अपने पारिवारिक दायित्व को देखते हुये ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म गुजारिश में काम करने के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयी। ऐश्वर्या राय ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म जज्बा से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। ऐश्वर्या राय की इस वर्ष सरबजीत और हाल ही में ऐ दिल है मुश्किल प्रदर्शित हुई है।

The Hindi film industry administered by the internationally recognized Birthday Girl

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post