` इस बार करवाचौथ का व्रत रखने से मिलेगा सौ व्रतों का फल

इस बार करवाचौथ का व्रत रखने से मिलेगा सौ व्रतों का फल

karwachoauth special this time share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें हर साल करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इस बार 19 अक्तूूबर को करवाचौथ है। इस वर्ष, यह व्रत विशेष रूप से फलदायी होगा क्योंकि सौ साल बाद करवाचौथ का महासंयोग बना है। ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि इस साल करवाचौथ का व्रत रखने से सौ व्रतों का वरदान प्राप्त होगा। न केवल पति की उम्र लंबी होगी बल्कि संतान सुख भी प्राप्त होगा। बताते हैं कि रोहिणी नक्षत्र, बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं गणेश चतुर्थी का संयोग इसी दिन है जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है। इस दिन गणेश जी की पूजा का भी विशेष महत्व रहेगा। इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेष महात्म्य है। इस दिन चंद्रमा स्वयं, शुक्र की राशि वृष में उच्च के होंगे। बुध स्वराशि कन्या में और शुक्र व शनि एक ही राशि में विराजमान होंगे। दरअसल शुक्र प्रेम का परिचायक है। इस दिन शुक्र ग्रह, मंगल की राशि वृश्चिक में है जिससे संबंधों में उष्णता रहेगी। मंगलवार की रात्रि 11 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी और इसके बाद से चतुर्थी तिथि आरंभ होकर बुधवार की सायं 7.33 बजे तक रहेगी।  

karwachoauth special this time

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post