` इस मुक्केबाज के लिए मौत बन गया बॉक्सिंग मुकाबला

इस मुक्केबाज के लिए मौत बन गया बॉक्सिंग मुकाबला

boxer died after bout, mike towell share via Whatsapp

लंदन: यहां हुए एक बॉक्सिंग मुकाबले में घायल हुए मुक्केबाज की मुकाबला खत्म होने के बाद मौत हो गई। ये बाउट पांचवें राउंड में ही रोक दी गई थी। स्कॉटलैंड के 25 वर्षीय मुक्केबाज माइक टॉवल ग्लास्गो में वेल्टरवेट बाउट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई। ये बाउट सेंट एंडुज स्पोर्टिंग क्लब ने करवाई थी। क्लब ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उपचार के दौरान माइक का निधन हो गया। आयरन माइक आप हमेशा हमें याद रहेंगे। विपक्षी मुक्केबाज इवांस ने भी इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर गहरा झटका लगा कि माइक को रिंग से स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा।  

boxer died after bout, mike towell

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post